Maharajganj

Maharajgnj News : विधायक संग कृषि मंत्री पहुंचे समितियों पर, खाद वितरण में पारदर्शिता पर जताया संतोष

 

विधायक ऋषि त्रिपाठी संग समितियों व निजी केंद्रों पर ली व्यवस्था की जानकारी

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को नौतनवा क्षेत्र सहित विभिन्न सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण कर उर्वरक वितरण व्यवस्था की हकीकत जानी। मंत्री ने किसानों से सीधा संवाद कर उनकी राय ली और पारदर्शी व्यवस्था पर संतोष जताया। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले मंत्री बी पैक्स लिमिटेड पकड़ी नौनिया पहुंचे। सचिव ने जानकारी दी कि समिति पर 529 बोरी यूरिया उपलब्ध है, जिसका वितरण टोकन व्यवस्था से किया जा रहा है। मंत्री ने किसानों सुरेश और रमेशचंद्र से बातचीत कर कीमत की जांच की। किसानों ने 266.50 रुपये प्रति बोरी पर यूरिया मिलने की पुष्टि की। संतुष्ट होकर मंत्री ने सचिव रामविवेक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र देने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने बी पैक्स लिमिटेड परबेनी का भी निरीक्षण किया, जहां 500 बोरी यूरिया उपलब्ध था। अजीत और इंद्रेश नामक किसानों ने भी सही कीमत पर खाद मिलने की बात कही। नौतनवा जाते समय मंत्री ने रानीपुर बाजार स्थित सुधीर ट्रेडर्स नामक निजी उर्वरक विक्रय केंद्र पर औचक छापेमारी की। स्टॉक और वितरण पंजिका का अवलोकन कर उन्होंने किसानों से ओवररेटिंग और जबरन टैगिंग को लेकर सवाल किए। किसानों ने बताया कि उन्हें उचित दर पर खाद मिल रही है और टैगिंग की समस्या नहीं है। अंत में कृषि मंत्री नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी के साथ बी पैक्स लिमिटेड महुअवा पहुंचे। यहां भी किसानों ने सही दाम पर यूरिया मिलने की जानकारी दी। इससे पूर्व रविवार की रात मंत्री ने मनीष ट्रेडिंग कंपनी का औचक निरीक्षण किया था, जहां उन्होंने 25 खुदरा विक्रेताओं और 13 किसानों से फोन पर बात की। सभी ने उचित कीमत और बिना टैगिंग के उर्वरक मिलने की पुष्टि की। निरीक्षण के दौरान एआर कोऑपरेटिव सुनील गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी एस.पी. सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल